पोस्ट विवरण
सुने
केला
फल
कृषि ज्ञान
25 Oct
Follow

केले के पौधों में उर्वरक प्रबंधन

केले के पौधों की रोपाई के समय से लेकर पौधों में फल आने तक, कई बार उर्वरकों की आवश्यकता होती है। केले के पौधों में बेसल डोज के तौर पर प्रत्येक पौधे में 15 किलोग्राम सड़ी हुई गोबर की खाद के साथ 170-200 ग्राम यूरिया, 52-60 ग्राम डीएपी एसएसपी और 200 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) का उपयोग करें। यदि आप टिशू कल्चर से इसकी खेती कर रहे हैं तो पौधों को लगाने के 30 दिनों बाद प्रत्येक पौधे में 45 ग्राम यूरिया, 125 ग्राम एसएसपी और 50 ग्राम एमओपी का प्रयोग करें। पौधों में फूल-फल आने के समय प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम 'देहात न्यूट्रीवन फ्लॉवरिंग स्पेशल फ़र्टिलाइज़र' का प्रयोग करें। इसके साथ ही प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम पोटैशियम सलफेट 00:00:50 (देहात न्यूट्रीवन एसओपी) का प्रयोग करें।

केले की बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए आप किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें एकमत के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

54 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ