पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
2 May
Follow

हरी खाद के लिए सनई या ढैंचा बोयें और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें

किसान प्राकृतिक खेती हेतु हरी खाद के लिए सनई या ढैंचा की फसलों की बुवाई करें। इससे भूमि की उर्वराशक्ति और उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। हरी खाद के लिए प्रयुक्त होने वाली प्रमुख फसले दलहनी फसलों में ढेंचा, सनई, उर्द, मूँग, अरहर, चना, मसूर, मटर, लोबिया, मोठ, खेसारी तथा कुल्थी मुख्य हैं। लेकिन जायद में हरी खाद के रूप में अधिकतर सनई ऊँचा, उर्द एवं मूँग का प्रयोग ही प्राय: अधिक होता है। मृदा में हरी खाद के प्रयोग से मृदा में सूक्ष्मजीवों की संख्या भी बढ़ती है।

50 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ