पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
प्याज
लहसुन
कृषि ज्ञान
12 Mar
Follow

बढ़ाएं प्याज और लहसुन के कंदों का आकार

प्याज एवं लहसुन के कंदों के आकार में वृद्धि के लिए उर्वरकों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्याज और लहसुन के कंदों का आकार बढ़ाने के लिए प्रति एकड़ खेत में 200 लीटर पानी में 200 ग्राम 'देहात न्यूट्रीवन एमकेपी 00:52:34' + बोरोन 20% का छिड़काव करें। इसके अलावा सल्फर का प्रयोग भी प्याज एवं लहसुन के कंदों के आकार में बढ़ोतरी में लाभदायक होता है। खेत में खरपतवारों पर भी नियंत्रण रखें। खरपतवारों के कारण फसलों को उचित मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाता है।

प्याज एवं लहसुन के कंदों का आकार बढ़ाने के लिए आप क्या करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

36 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ