पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
11 May
Follow
इस बार 15 मई से शुरू होगी शाही लीची की बिक्री, ऑनलाइन भी कर सकेंगे खरीदारी
बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची कुछ ही दिनों में बागानों से निकलने वाली है। बिहार की फेमस शाही लीची अगले 20 दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इस बार राज्य सरकार की ओर से खास तैयार की गई है। रेल और हवाई जहाज की मदद से देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों में भी शाही लीची भेजने की तैयारी है। बिहार के अलावा, चेन्नई, लखनऊ, विशाखापट्टनम, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु जैसे शहरों में 18 मई से लीची भेजना शुरू दिया जाएगा। इसे फ्रेश रखने के लिए पिछले साल खुद से तैयार हर्बल सॉल्यूशन का ट्रायल सफल रहा है। बिहार के लोग ऑनलाइन भी इसकी खरीदारी कर सकेंगे।
51 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ