पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
9 Feb
Follow

काजू उत्पादन में ये राज्य है अव्वल, इन छह राज्यों में होती है 90 फीसदी पैदावार

भारत में सबसे अधिक काजू का उत्पादन महाराष्ट्र में होता है। यानी काजू उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है। यहां के किसान हर साल बंपर काजू का उत्पादन करते हैं। देश की कुल काजू उत्पादन में महाराष्ट्र का 32.09 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। देश के कुल काजू उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 14.03 फीसदी है। भारत के टॉप तीन काजू उत्पादिन करने वाले राज्यों में तीसरा नंबर ओडिशा का है। यहां काजू का 12 फीसदी उत्पादन होता है।

35 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ