सुने
किसान समाचार
2 Sep
Follow
खेतों से दूर रहेंगे आवारा पशु, फसल को बचाने के लिए अपनाएं ये देसी तरीका
फसल बुवाई के बाद जंगली सूअर, नीलगाय और कई आवारा पशु उनके खेतों की फसल बर्बाद कर देते हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। ऐसे में नीलगाय भगाने के लिए लहसुन और छाछ का घोल बनाकर खेत के चारों और छिड़काव करें या पवन चक्की का उपयोग करें। खेतों में रंगीन प्लास्टिक और लाइट लगा कर अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचा सकते हैं। आवारा पशुओं से बचने के लिए शाम के समय गोबर के उपले से धुंआ भी कर सकते हैं।
53 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ