पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
10 Jan
Follow

किन फसलों में नहीं डलता है यूरिया, इन चीजों पर आंख बंद करके कर सकते हैं भरोसा

फसलों में यूरिया का प्रयोग किया जाता है। यूरिया फसलों की बढ़वार के लिए बेहद आवश्यक है। लेकिन कुछ फसलों को इसकी जरूरत नहीं होती है। दलहन फसलें जैसे कि चना, मटर, और अरहर, अपने जड़ों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण की प्रक्रिया करते हैं। इसलिए दलहन फसलों को यूरिया की जरूरत नहीं होती है। रेशेदार फसलें जिनमें कपास, सन और जूट को भी यूरिया की आवश्यकता नहीं होती है। इनके अलावा टमाटर, बैंगन और मिर्च, में यूरिया का इस्तेमाल करने से पत्तियों पर जलन हो सकती है।

51 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ