सुने
किसान समाचार
1 Feb
Follow
किसानों के लिए बढ़ाई MSP, 11.8 करोड़ किसानों को मिला PM Kisan का फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि किसानों के लिए सरकार ने फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने मार्केटिंग ईय़र 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की, ताकि उत्पादक किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई। गेहूं की एमएसपी बढ़कर 2275 रुपये, जौ की 1850 रुपये, चना की 5540 रुपये, दाल (मसूल) की 6452 रुपये, रेपसीड व सरसों की 5650 रुपये और कुसुम की 5800 रुपये हो गई।
29 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ