पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
28 Feb
Follow

कितने तापमान पर फैलता है पीला,भूरा और काला रतुआ, जानिए कैसे होगा बचाव

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार प्याज की फसल में हो सकता है थ्रिप्स का अटैक, सरसों और बीज वाली सब्जियों पर लगा सकता है चेपा। कृषि  वैज्ञानिकों के अनुसार पीला रतुआ के लिए 10-20 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्‍त होता है। जबकि भूरा रतुआ के लिए 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नमी युक्त जलवायु आवश्यक है। काला रतुआ के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से उपर तापमान और नमी रहित जलवायु आवश्यक है। मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान सभी सब्जियों तथा सरसों की फसल में चेपा के आक्रमण की निगरानी करें और लक्षण दिखने पर दवाओं का प्रयोग करें।

55 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ