पोस्ट विवरण
सुने
लौकी
कीट
कृषि ज्ञान
25 Nov
Follow

लौकी की फसल में करें फल मक्खी कीट पर नियंत्रण

फल मक्खी कीट ज्यादातर नए और कोमल लौकी के फलों पर हमला करती है। ये कीट फलों की सतह पर छेद करते हैं और फल के अंदर घुसकर अंडे देते हैं। जिससे फल टेढ़े होने लगते हैं। इस कीट पर नियंत्रण के लिए फल मक्खी पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 54-88 ग्राम इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एस.जी. (देहात इल्लीगो) का प्रयोग करें। इसके अलावा फ्लुबेंडियामाइड 8.33 % + डेल्टामेथ्रिन 5.56 % w/w SC (बायर फेनोस क्विक) की 100-125 मिलीलीटर मात्रा का प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें।

फल मक्खी कीट पर नियंत्रण के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकरियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को अभी फॉलो करें।

37 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ