पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
लौकी
कृषि ज्ञान
30 Jan
Follow

लौकी में फल के लिए खाद प्रबंधन | Fertilizer in Bottle Gourd

लौकी की फसल में उर्वरकों का प्रयोग करने से हम गुणवत्तापूर्ण फल प्राप्त कर सकते हैं। अन्य सब्जी वाली फसलों की तुलना में लौकी की फसल में यूरिया की आवश्यकता अधिक होती है। लौकी की फसल में बेसल डोज के तौर पर प्रति एकड़ खेत में 70 किलोग्राम एनपीके 10:26:26 खाद के साथ 25 किलोग्राम यूरिया, 12 किलोग्राम सल्फर एवं 4 किलोग्राम 'देहात स्टार्टर' का प्रयोग करें। फसलों के विकास की अवस्था में 2-3 बार 200-300 ग्राम बोरोन 20% का प्रयोग करें। प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम एमकेपी 00:52:34 (देहात न्यूट्रीवन मोनो पोटैशियम फॉस्फेट) मिला कर प्रयोग करें। प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम कैल्शियम नाइट्रेट (देहात न्यूट्रीवन CaNO3 कैल्शियम नाइट्रेट) मिला कर प्रयोग करें। प्रति लीटर पानी में 2-3 ग्राम 'देहात न्यूट्रीवन बूस्ट मास्टर' मिला कर प्रयोग करें।

आप लौकी की फसल में किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

57 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ