पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
1 Jan
Follow

मेढ़ विधि से इस बुजुर्ग किसान ने एक एकड़ में की पपीते की खेती, हर सप्ताह इतनी है कमाई

बिहार के बुजुर्ग किसान शक्तिधर सिंह ने बताया कि वनवासी सेवा केंद्र अधौरा में अधिकारी ने किसानों को पपीता की खेती के प्रेरित किया। अधिकारी से हीं जानकारी हासिल कर सबसे पहले ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाया। इसके बाद एक एकड़ में एक हजार पपीते का पौधा मेढ़ विधि से लगाया। किसान शक्तिधर सिंह ने बताया कि सप्ताह में एक बार पपीता तोड़ते हैं. इससे हर सप्ताह 12 हजार की कमाई हो जाती है। वहीं महीने में लगभग 50 हजार तक कमाई हो जा रही है।

32 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ