ऐका
किसान समाचार
1 year
Follow
पीली मटर के आयात पर सरकार का बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से लागू, जानिए पूरी डीटेल
&w=3840&q=75)
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि आयात निगरानी प्रणाली के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद पीली मटर के आयात की तत्काल प्रभाव से मंजूरी है। यह मंजूरी उन खेपों के लिए है, जिन्हें 30 अप्रैल या उससे पहले जहाज पर लदान से जुड़े बिल जारी किये गये हैं। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि एमआईपी और बंदरगाह प्रतिबंध शर्तों के बिना आयात की मंजूरी है।
45 Likes
Like
Comment
Share
कृपया सुरू ठेवण्यासाठी लॉगिन करा

Get free advice from a crop doctor
