बीन्स में फली छेदक कीट पर नियंत्रण | Effective Ways to Control Pod Borer in Beans

कुछ क्षेत्रों में बीन्स की फसल में इन दिनों फली छेदक कीट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह कीट फलियों में छेद करके अंदर के दानों को खा जाते हैं। इस कीट के कारण बीन्स की पैदावार में 30 से 40 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। फसल को इस कीट के प्रकोप से बचाने के लिए प्रति एकड़ खेत में 5-6 पीली स्टिकी ट्रैप लगाएं। इस कीट पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 54-88 ग्राम इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी (देहात इल्लीगो, धानुका ईएम 1, क्रिस्टल प्रोक्लेम) का प्रयोग करें। इसके अलावा प्रति एकड़ खेत में 150 लीटर पानी में 100 मिलीलीटर लैम्डा साइहलोथ्रिन 2.5% ईसी (हाईफिल्ड लैम्ब्राडा) मिला कर छिड़काव करें।
नोट: 'देहात इल्लीगो' खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
बीन्स की फसल में फली छेदक कीट पर नियंत्रण के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारी के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
