पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
टमाटर
कृषि ज्ञान
20 Feb
Follow

टमाटर की फसल में पोटेशियम की कमी | Potassium Deficiency in Tomato Crops

टमाटर की फसल में पोटेशियम की कमी होने पर पत्तियां किनारे से जली हुई सी नजर आती हैं और धीरे-धीरे मुड़कर सिकुड़ने लगती हैं। इसकी कमी के लक्षण टमाटर के फलों पर भी देखे जा सकते हैं। इससे फल पीले होने लगते हैं और फलों को पकने में अधिक समय लगता है। टमाटर की फसल में पोटेशियम की कमी दूर करने के लिए पौधों में फूल-फल आने के समय प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम देहात न्यूट्रीवन पोटैशियम नाइट्रेट 13:00:45 (KNO3) का छिड़काव करें। इसके अलावा आप प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम देहात न्यूट्रीवन पोटैशियम सलफेट 00:00:50 (SOP) का भी प्रयोग कर सकते हैं।

टमाटर की फसल में आप किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इसके साथ इस पोस्ट को लाइक और अन्य किसानों के साथ शेयर करना न भूलें। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को अभी फॉलो करें।

25 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ