तपशील
ऐका
किसान समाचार
1 year
Follow

रेगिस्तान में खिला कश्मीर का 'केसर', रंग लाई 3 साल की मेहनत, पौधों को दी ऐसे ठंडक

कश्मीर में खिलने वाला केसर रेगिस्तानी राजस्थान के बाड़मेर में महकता नजर आ रहा है। मां सती दाक्षायणी माता मंदिर ट्रस्ट के पुजारी वासुदेव जोशी बताते है कि पिछले 3 बरसों से वह जी जान से केसर लगाने के लिए जुटे हुए हैं। लगातार मौसम परिवर्तन की वजह से केसर यहां नहीं लग पा रहा था, पर इस साल उन्होंने कश्मीर से 1 किलो बल्ब करीब 1400 रुपये में खरीद कर बुआई की तो सफलता मिल गई है।

65 Likes
Like
Comment
Share
Get free advice from a crop doctor

Get free advice from a crop doctor