पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
फलियां
सब्जियां
कृषि ज्ञान
22 Dec
Follow

सेम एवं बीन्स में डालें ये खाद, बेहतर होगी फसल की पैदावार

ठंड के मौसम में सेम, बीन्स, बोरा, जैसी फसलों की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इन फसलें की खेती से कम समय में अधिक उपज प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि, फसलों की उपज एवं गुणवत्ता उर्वरकों पर भी निर्भर करती है। इन फसलों में मिट्टी की जांच के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग करने से बेहतर पैदावार होती है। कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा सामान्यतः इन फसलों में निम्न उर्वरकों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

बेसल डोज के तौर पर करें इन उर्वरकों का प्रयोग

  • खेत की जुताई के समय प्रति एकड़ खेत में 60 से 80 क्विंटल गोबर की खाद मिलाएं। गोबर की खाद की जगह आप कम्पोस्ट खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • खेत की तैयारी के समय प्रति एकड़ खेत में 40-60 किलोग्राम यूरिया, 140-160 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट और 40 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश मिलाएं।
  • बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए प्रति एकड़ खेत में 4 किलोग्राम 'देहात स्टार्टर' का प्रयोग करें।

सेम, बीन्स, बोरा, जैसी फसलों में आप किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं और इससे आपको कितनी उपज प्राप्त होती है। अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारी के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

46 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ