Post Details
Listen
fertilizer
mustard
कृषि ज्ञान
19 Dec
Follow

सरसों में अच्छे फूल के लिए करें ये छिड़काव

सरसों के पौधों में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप निम्न दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं।

  • सरसों की फसल में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रति लीटर पानी में 2 से 2.5 मिलीलीटर एमिनो एसिड 62% (देहात फिक्सा) मिला कर छिड़काव करें।
  • पौधों में फूलों की संख्या को बढ़ाने के लिए बायो-स्टीमुलेंट का प्रयोग करना एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए पौधों में फूल-फल आने के समय 15 लीटर पानी में 25-30 मिलीलीटर जिब्रेलिक एसिड 0.001%एल (देहात अकिलिस जीए) मिला कर प्रयोग करें।
  • जिब्रेलिक एसिड 0.001% बाजार में कात्यायनी जिबरेलिक एसिड 0.001% एल प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर एवं सुमिटोमो होशी अल्ट्रा के नाम से भी उपलब्ध है।
  • बेहतर परिणाम के लिए प्रति एकड़ खेत में प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम 'देहात - कैल्शियम नाइट्रेट विथ बोरोन' मिला कर प्रयोग करें।

क्या आपने कभी सरसों में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए इन दवाओं का छिड़काव किया है? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। बेहतर फसल की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

41 Likes
7 Comments
Like
Comment
Share
Get free advice from a crop doctor

Get free advice from a crop doctor