सुने
किसान डॉक्टर
8 Jan
Follow
टमाटर में फल छेदक कीट का किफायती प्रबंधन (Economic management of fruit borer in tomato)
टमाटर की फसल को बचाना अब हुआ आसान! फल छेदक कीट से फलों में छेद और खराबी हो जाती है, जिससे उपज पर असर पड़ता है। इस कीट पर नियंत्रण के लिए 100 ग्राम एमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG का स्प्रे करें। इसके अलावा,80 मिली थियामेथोक्सम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC प्रति एकड़ का छिड़काव करें। इन उपायों से फसल सुरक्षित और उपज बढ़ेगी।
आपकी फसल को फल छेदक कीट से बचाने के लिए आप कौन सा उपाय अपनाते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही और उपयोगी जानकारियों के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को फॉलो करें। इस जानकारी को लाइक और शेयर करके अन्य किसानों तक पहुंचाना न भूलें!
21 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ