पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
टमाटर
कृषि ज्ञान
26 Dec
Follow

टमाटर: फलों का आकार बढ़ाने में ये छिड़काव है मददगार

टमाटर के बड़े आकार के फलों से हम अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। टमाटर की फसल में पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग करने से फलों के आकार को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए टमाटर के पौधों में 150 लीटर पानी में 750 ग्राम मोनो पोटैशियम फॉस्फेट 00:52:34 (न्यूट्री वन- एमकेपी) या 150 लीटर पानी में 750 ग्राम पोटैशियम नाइट्रेट (न्यूट्री वन- केएनओ3) का प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

टमाटर के फलों का आकार बढ़ाने के लिए आप किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक एवं कमेंट करना न भूलें।

72 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ