पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
5 Dec
Follow
यहां से बाहर कमाने नहीं जाता है युवा, इस सब्जी का बीज तैयार कर हर सीजन में कमा लेते हैं 5 लाख
बिहार के वैशाली जिले के चकवारा गांव को फूलगोभी उत्पादकों का गांव कहा जाता है। यहां का लगभग हर किसान फूलगोभी की खेती करता है। यहां के किसान फूलगोभी से बीज भी तैयार करते हैं। वैशाली के चकवारा गांव के किसान संजीव के अनुसार वे दो बीघा में फूलगोभी का बीज तैयार कर इससे एक सीजन में पांच लाख रुपया कमाते हैं। इस गांव के लगभग 500 परिवार फूलगोभी की खेती और बीज के व्यवसाय से जुड़े हैं।
61 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ